How to make free website to earn Money online? Blogspot या Wordpress? ऑनलाइन पैसे फ्री वेबसाइट से कैसे कमाए ?

how to make free webiste, earn money by blogger, online ब्लॉगर step , फ्री website kaise बनाये, फ्री domain कैसे पाए , adsense लिंक करे , adsense

क्या सच में online पैसे कमाना आसांन है ? 

जी हां , बिलकुल | 
online पैसे कमाना आज के समय से बहुत की आसान है इसमें कुछ ट्रिक्स की जरुरत होती है जो अमूमन लोगो को मालूम नहीं होती है इसलिए वो online आपसे नहीं कम पाते है |
online income के बहुत सरे तरीके होते है जिनसे में खास तौर में जो कॉमन और मोस्ट popular है वो blogging और youtube है |

 आज के समय में एफिलिएट marketing एफिलिएट से भी बहुत अच्छी कमाई की जा रही और ये सभी source ऑफ़ income trusted है | बात ये आती है की आप kaise मनाएंगे और क्यों नहीं कमा पाते |

चुकी online पैसे कमाने का न तो कोई खास कोचिंग है न ही इसमें बारे में हमने घर पर ही सुना है और बहुत से लोगो के घर वाले इस online पैसे को fraud समझते है जिसमे वजह से मन में दर रहता है |  
पर इससे घबराने की कोई जरूरत नही है इस website पे ऐसे तमाम तरीको के बारे में हम share करेन्गे की आप लोग आसानी से सिख सके |

online पैसे कमाने के आसन जरिया कौन कौन सा है ?

Online पैसे कमाने के कुछ trusted source ये है :-
1- Blogging
2- एफिलिएट Marketing (किसी से सामान को commission लेके sell करना , अपना ख़ास लिंक generate कर के )
3- Youtube
4- Online selling जैसे की Amazon, Flipkart , Meesho
5- सोशल मीडिया से भी
पर इनसे से सबसे आसान तरीका blogging और youtube है , पर अगर आपके कैमरा से डरते है और आपके पास अच्छा कैमरा और editing skill नहीं है तो आप youtube में successful हो सकते है 
पर अगर आप website बनाना जानते है (ब्लॉगर या वर्डप्रेस ) तो आपको सिर्फ एक मोबाइल फ़ोन की जरुरत है और आप online पैसे कमा सकते है | website के माध्यम से आप एफिलिएट products भी सेल कर सकते है साथ ही साथ आप सोशल मीडिया में इसे पोस्ट कर के अच्छा source ऑफ़ income कर सकते है और सोशल मीडिया में अपने followers बढ़ा सकते है | 

क्या बिना पैसे के website बना के  पैसे kaise कमाया जा सकता है ?

जी हां ,बिलकुल,
बिना पैसे के भी वेबसाइट बनायीं जा सकती है और online पैसे कमाया जा सकता है|

अगर फ्री की बात की जाए तो इनमे से सबसे अच्छा option blogspot.com है (जिसे ब्लॉगर कहते है )
जैसे की पहले ही बताया गया है की ये google का प्रोडक्ट है इसलिए google इसे जायदा value देता है और इसमें आप को अपने पसंद ला domain name ले सकते है और फ्री की hosting से आप अपने site को रन कर सकते है वेबसाइट बनाने में सबसे जायदा खर्च hosting में आता है , पर ब्लॉगर पर आप फ्री hosting का लाभ उठा सकते है | साथ ही साथ ब्लॉगर के साथ जो फ्री domain name आप select करते है उसमे blogspot.com लास्ट में रहता है अगर आप को ये ये domain नै पसंद और आप चाहते है की .blogspot.com ना रहे तो आप किसी भी website जैसे godaddy, googledomain या bigrock etc से खरीद सकते है | और .blogspot.com वाला website भी google adsense से approve हो जाता है साथ ही आप अन्य 3rd party प्रोग्राम्स भी लगा सकते है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है |

ब्लॉगर या वर्डप्रेस दोनों में से कौन सा जायदा अच्छा है ?

ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों ही अपने जगह बेहतर है |
जहा blogger  फ्री है वही wordpress.com पेड है और वर्डप्रेस के लिए आपको पैसे देने पड़ते है |
जहा wordpress.org की बात है वो फ्री है पर उसे install करने के लिए आपको hosting लेनी पड़ेगी जो काफी मेहेंगी आती है और hosting आपको हर साल renew करना पड़ेगा |

जहा wordpress में आपको पूरी आज़ादी मिलेगी, तमाम सारे plugins मिलेंगे जो आपके कामो को आसान बताएँगे और आपकी revenue भी adsense के माध्यम से जायदा होगी | साथ ही साथ आपको हर साल करीब 2000 रूपये खर्च करने पड़ सकते है |

साथ ही blogger पर आपको थोड़ी सी coding की सी   समझहोनी चाहिए 
साथ ही इसमें आपको plugins की जरुरत नहीं पड़ती है , इसमें केवल एक अच्छी सी थीम ले लेंगे तो आपका adsense भी जल्द से जल्द approve हो जाएगा साथ ही साथ पेज loading speed भी बेहतर रहगी जिससे search result में आपका रैंकिंग सबसे ऊपर रहेगा |
इसमें आपको बहुत ज्यादा seo करने की जरुरत नही पड़ती है क्युकि ये खुद google का है इसलिए google भी इसमें प्रमोट करता है और search result में आने चांसेस ची जयादा रहते है अगर आपका article अच्छा है तो |

तो सीधी बात है की अगर आपके पैसे नही और आप blogging try करना चाहते है तो blogspot.com पर जाए और blogging का सफ़र शुरू करे|
और अगर पैसे की कोई दिक्कत नहीं है तो फिर वर्डप्रेस पर जाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है 

ब्लॉगर इस्तेमाल करने के फायदे क्या है ?

Blogger इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है जो हम आपसे share कर रहे है :-
1. अनलिमिटेड hosting की सुविधा 
2. ये काफी सुरक्षित है और hacking से काफी हद तक बचा रहेगा  
3. adsense और अन्य 3rd party एड्स install करना काफी आसान है 
4. अपने मन पसंद का domain name ले सकते है वो भी फ्री में 
5. ब्लॉगर में आपको बहुत सारे फ्री थीम मिल जाते है
6. इसमें आप google search result में आना आसान होता है और SEO आसान है.
7. इसमें एफिलिएट products आप आसानी से sell कर सकते है 

Wordpress पे ज्यादातर website  क्यों बनी है ?

वर्डप्रेस पर कितने परसेंट website बनी है
वर्डप्रेस पर लगभग 4०% website बनी है क्युकि वर्डप्रेस use करना इजी है और बिलकुल भी coding न जानने के बावजूद भी आप काम कर सकते है और SEO करना भी इसमें काफी आसान है क्युकि कई सारे फ्री और पेड plugins आप का काम आसान कर देते है || इसलिए लोग wordpress को ज्यादा prefer करते है | 
पर वर्डप्रेस में आपको अछि खासी रकम चुकानी पड़ती है |
अगर कोई blogging में नया है और ब्लॉग से पैसे कमाना चाहता है तो वो free का blogger इन्स्तेमाल कर के अच्छी income कर सकता है |



फ्री bogspot या ब्लॉगर (blogger) पर website कैसे  बनाये और adsense कैसे जोड़े ?

ब्लॉगर या blogspot.com पर website बनाना बहुत ही आसन है और अगर आप के पास google account है तो आप को free ब्लॉगर use कर सकते है |
1. इस link पर click कर आप ब्लॉगर पर domain रजिस्टर करे 

या अपने google account पे जाके ब्लॉगर search करे और click करे 
How to make free website to earn Money online

2 . जब आप Blogger या ऊपर दिए हुवे link पे click करेंगे तो आप को कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा 
बाए तरफ 3 लाइन जहा बनी वह click करेंगे तो आप को कई options शो होगा  |


ब्लॉगर website kaise बनाये
3. यहाँ आपको New Blog... और आपका पुराना ब्लॉग का option दिखेगा |
आप New Blog... पर click कर के न्यू ब्लॉग बना सकते है |



create new website in blogger
4. जैसे ही आप न्यू ब्लॉग पे click करेंगे तो आपको Title लिखने को कहेगा जिससे आप अपने ब्लॉग का title दे सकते है और उसके बाद आपको अपने पसंद का domain लेने को कहेगा |
choose name in blogger
5. यहाँ से आप अपने पसंद का फ्री domain ले सकते है जो आप को सही लगे , अगर वो domain किसी ने नहीं लिया है तो आप को वो domain मिल जाएगा वरना आप कई domain अपने मन से try करे कोई न कोई domain आपको मिल जाएगा फिर आप नेक्स्ट पे click करे और आगे बढे |

free domain in blogger
आप का ब्लॉग अप बन के तैयार है अब आपका अपना एक domain है और कोई भी उस domain को टाइप कर के आपके site को विजिट कर सकता है |

6. आप अपने website के लिए Themes में जाके ,  ब्लॉगर द्वारा दी गयी अच्छी themes का इस्तेमाल कर सकते है जो आप को सही लगे 
adding themes in blogger


7. अब आपका काम है की आप अपने blog में  कुछ जरुरी pages बनाये जैसे की 
1.  About us 
2. Disclaimer
3. Privacy Policy
ये कुछ बहुत ही जरुरी पेजेज है जो google हर website में देखता है |

create new page in blogger




8. Pages बनाने के बाद अब new Post पे click कर के आप पोस्ट को Add करते जाए और आपकी वेबिस्ते बनती जाएगी |
धयान रखने वाली बात ये है की जो भी पोस्ट आप लिखे वो हट के और अलग हो जिससे आप के website को google सबसे पहले दिखाए , अगर आप कॉपी पेस्ट या अच्छा post नहीं लिखेंगे तो आपकी website को रैंकिंग में लाने में problem हो सकती है |



create post in blogger

जब आप की website बन के ready हो जाए तो आप का काम है की आप उसमे adsense account जोड़े जिससे आपको google द्वारा Ads दिखाए जाने पर आपको income होगी |


फ्री Blogger/Blogspot पर adsense account कैसे जोड़े?

connect adsense to blogger


फ्री ब्लॉगर में adsense account kaise लिंक करना है इसको मई छोटे में बता देता हु |

adsense जोड़ने बहुत ही जरुरी है क्युकि आपकी income का ये एक बहुत की बढ़िया जरिया साबित होगाइसलिए adsense जोड़ने के तरीके के बारे मई complete इनफार्मेशन एक new blog में भी बताऊंगा की कैसे आप google adsense को इजी लोड करेंगे की आप के site की speed कम न हो , 
अक्सर हम जब google adsense ऐड करते है तो site की speed कम हो जाती है और site fast लोड नहीं हो पाती और seo में इसकी रैंकिंग कम हो जाती है, जिसका असर हमारे ट्रैफिक पर पड़ता है |

1.  सबसे पहले आपको Google AdSense - Earn Money From Website Monetization पर जाके आपना account बनाना पड़ेगा 
2. फिर left साइड site पे click कर के अपने site को adsense से लिंक करना होता है 
 तो आप site पे click करे  
adsense to blogger kaise connect kare
3. Site पे click करने के बाद adsense आपके website का URL मांगेगा तो आप अपने website  का नाम यहाँ पर डाल देंगे , और save एंड continue पर click करेंगे |
steps to connect adsense to blogger



4. एक बार आपकी site जब adsense में रजिस्टर हो जाएगी तो , आप adsense account में जाके स्टेटस चेक कर सकते है की आप की site ads शो कर सकती है या नहीं,
steps to connect adsense to blogger

5. जब आप की site में ads शो होना चालू हो जाएगा तो आपको कुछ इस तारक का massage दिखेगा जैसा की निचे दिखाया गया है | फिर आप अपने हिसाब से कैसा ads show करना चाहते है वो सेट कर सकते है |
set ads unit in blogger adsense


6. जब किस तरह का ads दिखाना चाहते है set हो जाए तो आप को एक code मिलेगा जो GET CODE पर click करने पर मिलेगा |
 
7. ये कोड अपने blogger.com पर जा कर 
themes में उस कोड को पेस्ट करना होगा , 
 तब जैसे ही adsense approve होगा आपके site पर automatically ads दिखाई देने लगेगा 
set ads unit in blogger adsense

Adsense account कितने दिनों में approve हो जाता है ? 

वैसी कोई फिक्स time नहीं है की इतने दिनों में adsense approval मिल जाएगा पर कम से कम 1 २० दिन से 1 महीने मान के चले  और समय समय पर अपने adsense account पर जा कर चेक करते रहे की approval मिला या नहीं |
अगर approval नहीं मिल पता है तो धबराने की जरुरत नही है , देखे की किस वजह से adsense approval नही मिल पाया है, 
उसमे reason दिया रहता है की किस वजह से आपकी site reject की जा रही है, उस reason को ठीक करे और फिर से  review के लिए submit पर click करे |
 

हो सकता है की आपको approval लेने के लिए कई बार review के लिए request करना पड़े \




Adsense account reject होने का क्या reason होता है ?


reason why AdSense account is rejected
adsense approval नहीं मिल पाने का कुछ main reason है :-
1. low value content मतलब बहुत ही कम हल्का कोंत्नेट , जिसमें जानकारी कम हो
2. कोपी पेस्ट वाला 
3. site अभी पूरा बना नहीं है , under construction है 
4. Most important Pages नहीं बनाया गया है | जो ऊपर बताया गया है |
5. अधूरी जानकारी वाला content


कम से कम कितने post लिखने पर adsense approval मिल जाता है ?

ये question बहुत की कॉमन है जो सभी नये ब्लॉगर के मन में आता है की कितने पोस्ट लिखे दे की मेरी site adsense से approve हो जाये तो इसका कोई फिक्स answer नहीं क्युकि google में ऐसा कही कुछ बाते नहीं है |

पर जो मैंने अपने blogging में देखा है की कम से कम 10 अच्छे  quality का पोस्ट लिखना और साथ ही साथ जो जरुरी पेजेज बताये गया है ऊपर उसे बनाना और अच्छे से एक्सप्लेन करना बहुत जरुरी है 

एक सबसे बड़ा कारण है जिसके वजह से ब्लॉगर पर adsense मिलने में समस्या आती है वो है अच्छी थीम का न होना , 
जो 20 theme ब्लॉगर में provide है वो देखने में तो काफी अच्छी है पर उस थीम का आगर आप इस्तेमाल करते है तो आपको adsense approval में problem आ सकती है |

फ्री Blogger पर step by step Process

फ्री Blogger पर step by step प्रोसेस जानने के लिए आप मेरे इस post को जरुर पड़े जिसमे बहुत सी महिनी  बताई हुई है की किस तरह से आप अपने वेबसाइट को adsense से approve करा सकते है और kaise आप फ्री की ब्लॉगर से जो की  youtube की कंपनी google की तरफ से ही बनाया गया है तो क्यों न इसका फायदा किया जाए और आराम से अच्छे पोस्ट लिख कर अच्छी कमाई की जाए |

बहुत से लोग अपने मन से सीखते है जिसके वजह से उन्हें बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है और उनकी website google adsense से approve नहीं हो पाती और वो मायूस हो जाते है |

क्या फ्री  blogger /blogspot पर लाखो कमाया जा सकता है ?

जी हां बिलकुल 
फ्री ब्लॉगर पर लोग लाखो कमा रहे है 
website से income करने का बहुत से तरीके और जिसके बारे में बताया गया है 
और भी अधिक जानकारी के लिए मेरे website को follow करे 
या मेरे telegram group को join करे 
और अधिक जाकारी के लिए निचे comment करे मै जल्द से जल्द आप की मदद करने की कोशिश करूँगा|

किन तरीको से ब्लॉगर या website पर पैसे कमाया जा सकता है ?

1. फ्री ब्लॉगर पर पैसे कमाया बहुत ही आसन है बस ये है की या तो आप बहुत से online adsense tools का इस्तेमाल कर सकते है 

2. या अपना online कोर्स sell कर सकते है |

3.  इसके साथ ही साथ आप चाहे तो एफिलिएट products को sell कर सकते है जिससे आप लाखो की income कर सकते है |

4 और भी बहुत से तरीके अरु अधिक जानकारी के लिए इस website को follow करे|

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.